झारखंड के बेरोजगर युवाओं के लिए अच्छी खबर है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने फिर से एक बार नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी दे दी है. गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में 37 प्रस्ताव पर मुहर लगी. इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कई तरह के नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया गया है.संशोधन के बाद अब राज्य से मैट्रिक -इंटर पास करने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है.
मतलब अब नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने के लिये झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास करना जरूरी नहीं होगा. इतना ही नहीं कई नियुक्ति नियमावली में स्थानीय और जनजातीय भाषा मे दर्ज 12 भाषाओं में भी विस्तार किया गया है. अब पहले से तय 12 भाषाओं के अलावा हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा को परीक्षा में शामिल किया गया है. स्थानीय रीति-रिवाज की जानकारी अनिवार्य रूप से होने की शर्त को भी हटा दिया गया है. आपको बता दे कि 2016 से पहले की नियुक्ति प्रक्रिया को अपनाने के लिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं से राय मांगी थी.