प्राकृतिक संसाधनों की कमी और वातावरण में बढ़ते जा रहे वायु प्रदूषण और एमिशन के नकारात्मक प्रभावों को देखते हुए ओलेक्ट्रा ने हाइड्रोजन से चलने वाली बसों को तैयार करने की पहल की है.
Olectra Greentech ने Reliance के साथ पार्टनरशिप कर Hydrogen Bus तैयार कर ली है. इस बस को लाने के पीछे कंपनी का क्या लक्ष्य है और इस बस को कब तक उतारा जाएगा, आइए जानते हैं.
हाइड्रोजन बस से पर्दा उठाते हुए इस बात की जानकारी दी गई है कि कंपनी एक साल के भीतर ही इस बस को कर्मशियल तौर पर मार्केट में लॉन्च कर देगी. 12 मीटर लो फ्लोर इस बस में कस्टमाइज्ड सीटिंग कैपेसिटी मिलती है, बता दें कि इस बस में 32 से 49 यात्री सवार होकर सफर कर पाएंगे
इसके अलावा ड्राइवर के लिए एक अलग से सीट दी गई है.हाइड्रोजन बस करेगी सरकार का सपना पूराOlectra कंपनी की यह पहल भारत सरकार को अपनी कार्बन मुक्त हाइड्रोजन महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगी. ओलेक्ट्रा का उद्देश्य हाइड्रोजन बसों के माध्यम से वातावरण को स्वच्छ बनाने का है.
Hydrogen Bus Range: कितने किलोमीटर चलेगी ये बसआप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एक बार फुल हाइड्रोजन भरने के बाद ये बस 400 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है