स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों के हितों से संबंधित दो आदेश जारी किए हैं। पहले आदेश के तहत प्राथमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर ने रांची सहित अन्य जिलों में प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं विषयों को लेकर गठित विभागीय समिति से रिपोर्ट मांगी है।
इससे एक बार फिर प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति की उम्मीदें जगी हैं। दूसरे आदेश के तहत उर्दू शिक्षकों के वेतन भुगतान अब योजना मद की जगह गैर योजना मद से हो सकेगा। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में संकल्प जारी किया है। आठ फरवरी को गठित हुई थी समितिस्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने रांची व अन्य जिलों में प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति में विभिन्न प्रकार की गड़बड़ियां सामने आने के बाद उनकी जांच व आवश्यक सुझाव देने के लिए आठ फरवरी को विभागीय समिति गठित की थी। इस समिति ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है।