मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा उज्जैन में तीन दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे कवि कुमार विश्वास अपने उद्बोधन के माध्यम से सुना रहे हैं. राम कथा के दौरान कुमार विश्वास ने आरएसएस और वामपंथी दल पर तीखा निशाना साधा है. उन्होंने कहा
, ‘जहां वामपंथी कुपढ़ है, वहीं संघ अनपढ़ है.’ इस बयान को लेकर बीजेपी और संघ के नेताओं ने कुमार विश्वास पर हमला बोला है. बीजेपी के नेता और उज्जैन नगर निगम के पूर्व सभापति सोनू गहलोत ने कहा है कि अगर कुमार विश्वास मंच से माफी नहीं मांगेंगे, तो उज्जैन में उनका कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा.
कुमार विश्वास राम कथा के पहले दिन ही विवादों में घिर गए. अभी 2 दिन और कथा का आयोजन होना है. ऐसे में आरएसएस बीजेपी के नेता लगातार कुमार विश्वास पर निशाना साध रहे हैं. कुमार विश्वास ने यह दिया बयानकुमार विश्वास ने कहा कि संघ के लिए काम करने वाले एक युवक ने बजट के पहले मुझसे पूछा कि बजट कैसा होना चाहिए? तो कुमार विश्वास इस सवाल पर संघ के कार्यकर्ता को कहा, ‘जहां वामपंथी कुपढ़ है अर्थात पढ़े लिखें तो है लेकिन उन्होंने सही शिक्षा नहीं ग्रहण की है, वहीं दूसरी तरफ आरएसएस यानी संघ अनपढ़ है