spot_img
17.9 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

यूपी में का बा…गीत पर नेहा राठौर को मिला नोटिस, पुलिस ने 3 दिन में मांगा जवाब

: कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान जिंदा जलकर मां-बेटी की मौत हो गई. इस घटना के लिए जिम्मेदार अफसरों समेत कई लोगों पर FIR दर्ज कर ली गई है. कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस घटना पर फेमस लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी एक वीडियो जारी किया था और सरकार से पूछा था यूपी में का बा…अब उनके इस वीडियो पर यूपी पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है.

दरअलस, कानपुर देहात की घटना पर फेमस लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने बीते रोज एक वीडियो जारी किया था. वीडियो जारी कर नेहा सिंह ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को जमकर घेरा था. राठौर ने लोकगीत के माध्यम से कानपुर देहात कांड पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. साथ ही कई सवाल पूछा था.

नेहा सिं राठौर ने अपने लोकगीत के माध्यम से भाजपा सरकार पर तंज कसा था. उन्होंने गाना गया कि ”बाबा के दरबार बा, ढाहत घर-बार बा..माई-बेटी के आग में झोंकत यूपी सरकार बा…का बा..यूपी में का बा…बाबा के डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर के हाथ में ले आइल रामराज बा..बुलडोजर से रंउदत दीक्षित के घरवा आज बा. अरे ऐही बुलडोजरवा के बाबा के नाज बा. का बा…यूपी में का बा

हालांकि अब नेहा सिंह राठौरा को यूपी में का…’ बा गीत पर नोटिस मिला है. यूपी में का बा गीत पर नेहा राठौर को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. इस गीत को लेकर 7 बिंदुओं पर नोटिस मिला है. मामले में कानपुर पुलिस ने 3 दिन में जवाब मांगा है

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उतरे नेहा के समर्थन में

यूपी में का बा’ फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजा है. समाजवादी पार्टी ने इस मामले में यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा ने कहा है कि BJP सरकार को आईना दिखाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस का नोटिस भेजा गया है. निश्चित ही BJP सरकार का चेहरा बदसूरत, क्रूर और वहशी है. इसलिए ये सरकार आईने से डरती है और आईना दिखाने वालों को नोटिस-जेल भेजती है.

: सपा ने साधा निशानासपा ने ट्वीट कर कहा, ”कुछ दिन पहले ब्राह्मण मां बेटी को बुलडोजर से कुचलवाने-जिंदा जला देने वाली BJP शासित सरकार ने कल विधानसभा में पत्रकारों को पिटवाया और सपा विधायकों के साथ मार्शलों के माध्यम से हाथापाई ,अभद्रता करवाई. आज लोकगायिका के घर पुलिस भेजना और नोटिस दिलवाना इस सरकार का असली कुरूप चेहरा है.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles