: छतरपुर। छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम गर्ग पिस्टल की नोक पर दलित परिवार को धमकी देता नजर आ रहा है। ये वीडियो किसी शादी समारोह में हुए विवाद का बताया जा रहा है। शालिग्राम गर्ग पिस्टल ताने नजर आ रहा है। हालांकि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।राई को लेकर हुआ विवाद
:

जानकारी के अनुसार बीती 12 फरवरी को ग्राम गढ़ा में दलित परिवार की शादी में राई नाच गाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग दलित परिवार को धमकाते नजर आए। उसके मुंह में सिगरेट और हाथ में पिस्टल थी। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई की गुंडागर्दी, मुंह में सिगरेट और हाथ में कट्टा लहराते हुए दी धमकी, कहा- यहां सिर्फ बागेश्वर धाम के गाने बजेंगे.
: यह पूरी घटना गढ़ा गांव बमीठा थाना की है। बागेश्वर धाम धीरेंद्र महाराज के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर दलित की बारात लेकर पहुंचे बाराती ने आरोप लगाते हुए कहा कि धीरेंद्र कृष्ण के छोटे भाई ने ग्राम गढ़ा में कल्लू अहिरवार की बेटी सीता के घर पहुंचकर बारात में हंगामा मचाया। शादी समारोह में शराब के नशे में कट्टा लहराते हुए आए थे और सिगरेट मुंह में फंसाए अभद्रता कर रहे थे। शालिग्राम गर्ग ने गाली गलौज की, महिलाओं से अभद्रता की और कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।