गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस का निधन हो गया है. 20 फरवरी यानी कल 79 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया, उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. बेला बोस ने 1950 से 1980 तक 200 ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उन्हें ‘जय संतोषी मां’, ‘शिकार’, ‘जीने की राह’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. क्लासिकल डांसर बेला बोस का जन्म 18 अप्रैल 1941 को कोलकाता में हुआ था. बेला बोस अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के ऊपर गहरी छाप छोड़ा करती थीं. एक समय में हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना था. फिल्मों के साथ-साथ बेला बोस ने बंगाली नाटकों में भी काम किया था.
एक्टिंग के साथ-साथ बेला बोस डांस के लिए भी जानी जाती थीं. क्लासिकल डांसिंग में उन्होंने खूब नाम कमाया था. बेला बोस ने साल 1962 में गुरु दत्त की फिल्म सौतेला भाई से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया. उनका फिल्मी करियर काफी शानदार रहा. उन्होंने अपने करियर में हिंदी और रिजनल भाषाओं समेत 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था.