: गुजरात के कड़ी में पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में जमकर नोट उड़ाए गए। इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया ओअर खूब वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक घर की छत पर खड़े कुछ लोग नोटों की बारिश कर रहे हैं
इस दौरान 10 से लेकर 500 तक के नोट उड़ाए गए। जिस तरह से नोट उड़ाए गए ऐसा लग रहा है कि मानो नोटों की बारिश हो रही है। वहीं, नीचे भारी भीड़ नोट पकड़ने के लिए खड़ी है। यह घटना है गुजरात के मेहसाणा जिले के मेहसाणा जिले के अगोल गांव की है। यहां पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में लाखों रुपए हवा में उड़ा दिए गए। इस शादी की खुशी में घर के लोगों ने अपने मकान की छत पर खड़े होकर नोटों की बारिश कर दी।
: ख़बरों की मानें तो मेहसाणा में अगोल गांव के पूर्व सरपंच करीम यादव के भतीजे रज्जाक की शादी थी। रज्जाक की शादी पूर्व सरपंच करीम जादव ने धूमधाम से की। शादी के दूसरे दिन गांव में जुलूस निकाला गया
। इसी दौरान नोटों की बरसात कर दी गई। दस रुपए से लेकर 500 तक के नोट उड़ाए गए। पूर्व सरपंच का परिवार छत से नोट उड़ा रहा था। वहीं नीचे बड़ी संख्या में लोग नोट बटोरने के लिए होड़ कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई।