हैरान कर देने वाली खबर साउथ से आयी है। यहां एक सनकी ट्रेन में हिंदी बोलने वालों को ढूंढ-ढूंढकर पीट रहा है। बता दें कि एक तरफ फीजी में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन चल रहा है, तो दूसरी तरफ भारत में ही हिंदी के खिलाफ नफरत की राजनीति को हवा दी जा रही है। हालत यह है कि देश के दक्षिणी हिस्से में हिंदी भाषियों के साथ मारपीट तक की जा रही है।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर राष्ट्रीय अपराध अन्वेषण ब्यूरो (NCIB) ने संज्ञान लिया है। एनसीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वह वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की है कि मारपीट कर रहे व्यक्ति के बारे में किसी को जानकारी हो, तो वह तुरंत इसकी खबर करें.
एनसीआईबी ने जो वीडियो जारी किया है, वह एक ट्रेन के अंदर रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में एक युवक यह कहते हुए सुना जा रहा है ‘हिंदी’ और यह कहते हुए वह बारी-बारी से दो लड़कों पर हाथ चलाते हुए दिख रहा है। वह लड़कों के कॉलर पकड़कर खींचता है और उसपर मुक्का मारता है।