वैलेंटाइन डे आने से पहले एक तरफा प्रेम में लड़के ने लड़की की स्कूटी में चुपके से जीपीएस सिस्टम लगा दिया और उसे ट्रैक करने लगा. लड़की कहीं भी जाती लड़का वहां पहुंच जाता. शुरुआत में तो युवती ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया पर जब बात ज्यादा बढ़ गई तो उसने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की और थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि निकुंज पटेल नाम के लड़के की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक लड़की से हुई थी. लड़का इस दोस्ती को प्रेम में बदलना चाहता था. लेकिन लड़की इसके लिए तैयार नहीं थी क्योंकि दोनों अलग-अलग जाति के थे. निकुंज लगातार लड़की पर प्रेम प्रसंग का दबाव बना रहा था. ऐसे में एक उसके दिमाग में एक आईडिया आया और उसने चुपके से उसकी स्कूटी में जीपीएस ट्रैकर सिस्टम लगा दिया. फिर जहां- जहां लड़की जाती निकुंज भी वहां पहुंच जाता और उसके आसपास मंडराने लगता.
सोशल मीडिया पर एक खबर खूब तेज़ी के साथ वायरल हो रही है, जिसमे एक युवक ने एक तरफा प्यार के चक्कर मे एक अजीब घटना को अंजाम दें डाला. कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता लेकिन युवक ने अपने एक तरफा प्यार के चक्कर मे ऐसा किया जिसकी चर्चा देश भर मे हो रही है. खबर के मुताबिक मामला गुजरात के सूरत ज़िलें का है जहाँ वेलेंटाइन डे आने से पहले एक तरफा प्यार मे लड़की की स्कूटी मे जीपीएस सिस्टम लगा दिया
उसने चुपके से उसकी स्कूटी में जीपीएस ट्रैकर सिस्टम लगा दिया. फिर जहां- जहां लड़की जाती निकुंज भी वहां पहुंच जाता और उसके आसपास मंडराने लगता.
जांच के दौरान पता चला कि स्कूटी की बैट्री के पास जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगया है साथ एक सिम कार्ड भी है. जिसके जरिए वह यह पता लगा रहा था कि लड़की किस समय कहां जा रही है और क्या कर रही है.