कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ का सॉन्ग ‘कैरेक्टर ढीला 2.0’ आउट हो चुका है. कार्तिक आर्यन के फैंस इस गाने पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
ऑडियंस अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म का गाना सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी ये गाना अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कार्तिक को बधाई दी है.बीते काफी समय से बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी इस अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तब से फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म की रिलीज को लेकर पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है.
ऐसे में कार्तिक आर्यन के गाने ‘कैरेक्टर ढीला 2.0’ का सामने आना फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कहा जा रहा है कि कार्तिक का ये गाना सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ के गाने ‘कैरेक्टर ढीला’ का ही रीमेक है.