बिहार-झारखंड के वांटेड नक्सली अभ्यास भुइयां उर्फ प्रेम भुइयां ने आत्मसमर्पण किया है। उसके ऊपर झारखंड सरकार ने 15 लाख एवं बिहार सरकार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। प्रेम भुइयां भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी का सदस्य है।
पुलिस को लंबे अरसे से उसकी तलाश थी। उक्त नक्सली ने गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ 159वीं बटालियन के प्रांगण में सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक एवं गया के एसएसपी आशीष भारती के समक्ष आत्मसमर्पण किया।नक्सली संगठन छोड़कर मुख्यधारा में आने पर अधिकारियों ने प्रेम भुइयां का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.
। गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बिहार पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के दबाव में कुख्यात नक्सली प्रेम भुइयां ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।