बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर इस समय ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। गत 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रच दिया है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक शाहरुख खान के ‘पठान’ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। कोई फिल्म की कहानी की तारीफ कर रहा है
तो कोई शाहरुख खान के एक्शन सीन्स के धमाकेदार एक्टिंग की। इसी कड़ी में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी फिल्म ‘पठान’ की तारीफ करते हुए शाहरुख खान के लिए अपना हाल ए दिल बयां किया है। उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बातें कह दी हैं जिन्हें सुनने के बाद खुद शाहरुख खान को भी शर्म आ जाएगी।