हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन 90 के दशक की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी मानी जाती थीं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से जितनी चर्चाओं में रहीं, उनकी पर्सनल लाइफ ने भी उतनी ही सुर्खियां बटोरीं। अबतक 6 बार शादी कर चुकीं एक्ट्रेस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। दरअसल एक्ट्रेस के 12 दिनों के लिए पति रहे हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स ने अपनी वसीयत में पामेला के नाम एक बड़ी रकम लिखी है। जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन जॉन और पामेला ने 1980 में एक-दूसरे को डेट किया था। जिसके बाद 20 जनवरी 2020 को दोनों की शादी करने की खबरें सामने आईं। दावे के अनुसार पॉमेला और जॉन के मलिबू में शादी करने की बात सामने आई। पामेला के स्टॉफ ने इस खबर को कन्फर्म किया था। ये पांचवी बार था जब दोनों सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे थे।

द हॉलीवुड रिपोर्टर को बताते हुए पीटर्स ने कहा था, ‘खूबसूरत लड़कियां हर तरफ हैं। मैं आराम से चुन सकता था लेकिन पामेला को में 35 साल से चाहता था।’ 12 दिन बाद हुए अलगदिलचस्प बात ये है कि दोनों ने अपनी शादी के लिए कभी लीगल पेपरवर्क नहीं किया।

जिसके बाद 1 फरवरी को पामेला ने अनाउंस किया कि उन्होंने और पीटर्स ने अपने मैरिज सर्टिफिकेट के फार्मल होने का प्रोसेस नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘हम कुछ समय के लिए अलग हो रहे हैं। ये श्योर करने के लिए कि हमें अपनी लाइफ से और एक-दूसरे से क्या चाहिए, और इसमें हम आपके सपोर्ट के लिए आभारी रहेंगे।’