दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने रामदेव पर निशाना साधा है। उन्होंने अपना एक बयान भी जारी किया है।

अपने जारी बयान में कहा रजवी ने कहा कि बाबा रामदेव जी ने मजहब को आतंकवाद से जोड़ा है। ये सरासर ग़लत है और हकीकत के खिलाफ है। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, हमने मुस्लिम संगठनों द्वारा आतंकवादी गतिविधियों की हमेशा मुखालफत की है।

और हमेशा करते रहेंगे। बोडो लइन, नक्सलाइट, बर्मा, डेनमार्क, स्वीडन आदि जगहों पर आतंकवादी गतिविधियां हिन्दू, बुध्षि और ईसाई मजहब के मानने वाले कर रहे हैं तो क्या इनकी गतिविधियों की वजह से पूरे मजहब पर इल्ज़ाम लगाना दूरस्थ होगा।
आतंकवाद को धर्म से न जोड़ा जाए

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि आतंकवाद को धर्म से जोड़ कर न देखा जाए ये एक बीमारी है इस बीमारी का हम सब मिलकर खात्मा करें। उन्होंने कहा कि रामदेव को यह जानना चाहिए, कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता मजहब नहीं होता। आगे अपने तेवर में कहा कि यह भारत में आतंकवाद नहीं पनपा है, नहीं पनप पायेगा। बाबा रामदेव को अपनी हैसियत समझनी चाहिए।
कि जब रामलीला मैदान में वह महिलाओं के रुप में लिबास पहनकर भागे थे, आज आतंकवाद को मजहब से जोड़कर देख रहे हैं, आतंकवाद को मजहब के चश्मे से न देंखे। मेरी उनको सलाह है कि वह आतंकवाद को मजहब के चश्चे से न जोड़कर देखें