spot_img
17.9 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

फ्लाइट में शराब परोसने की पॉलिसी बदली: जानें कैसे शराब का आनंद ले सकते हैं हवा में….

एअर इंडिया ने फ्लाइट में शराब परोसने की पॉलिसी में बदलाव किया है। इसमें केबिन क्रू को समझदारी से शराब परोसने को कहा गया है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स में पैसेंजर्स के अभद्र व्यवहार की घटनाओं की सूचना देने में चूक के लिए एयरलाइन्स पर DGCA ने 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया है.

एअर इंडिया ने फ्लाइट में शराब परोसने की पॉलिसी बदली:जब तक क्रू न परोसे तब तक शराब नहीं पी सकेंगे यात्रीएक घंटा पहलेएअर इंडिया ने फ्लाइट में शराब परोसने की पॉलिसी में बदलाव किया है। इसमें केबिन क्रू को समझदारी से शराब परोसने को कहा गया है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स में पैसेंजर्स के अभद्र व्यवहार की घटनाओं की सूचना देने में चूक के लिए एयरलाइन्स पर DGCA ने 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया है।एअर इंडिया ने शराब परोसने की नीति बदली: जब तक क्रू न परोसे, तब तक शराब नहीं पी सकेंगे यात्रीबदली हुई नीति के अनुसार,

पैसेंजर्स को तब तक फ्लाइट में शराब पीने की अनुमति नहीं होगी जब तक कि क्रू मेंबर्स उन्हें शराब न परोसें। केबिन क्रू को उन पैसेंजर्स की पहचान करने के लिए चौकस रहने को कहा गया है जो अपनी शराब का सेवन कर रहे हों।

बदली गई नीति के अनुसार शराब उचित मात्रा में और सुरक्षित रूप से परोसी जाएगी। नई नीति में पैसेंजर्स को अधिक शराब मांगने पर चतुराई से मना करना भी शामिल है।

यूएस के एनआरए की गाइडलाइन का भी इनपुटएअर इंडिया के कहा कि एयरलाइन ने अपनी इन-फ्लाइट अल्कोहल सेवा पॉलिसी में अन्य एयरलाइंस की प्रैक्टिस और यूएस नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन (एनआरए) की गाइडलाइन का भी इनपुट लिया है। ये काफी हद तक एअर इंडिया की मौजूदा प्रैक्टिस के अनुरूप हैं.

हालांकि बेहतर स्पष्टता के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। एनआरए के ट्रैफिक लाइट सिस्टम की मदद से क्रू को नशे के संभावित मामलों को पहचानने और बैन करने में मदद मिलेगी। नई पॉलिसी क्रू के लिए लागू की गई है और ट्रेनिंग सिलेबस में शामिल की गई है।एअर इंडिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles