आपको बता दें कि एल्ड्रिन इससे पहले भी 3 बार शादी रचा चुके हैं। ऐतिहासिक अपोलो 11 मिशन की बात की जाए तो नील आर्मस्ट्रांग चांद की सतह पर कदम रखने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री थे,
नील आर्मस्ट्रांग के चांद पर पहुंचने के बाद करीब 19 मिनट बाद बज एल्ड्रिन उनके पीछे गए और चांद पर कदम रखा। वहीं तस्वीरें साझा करते ही उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला भी जारी हो गया, हजारों लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया और उन्हें बधाई दी.
बज एल्ड्रिन ने अपनी 63 वर्षीय पत्नी एंका फॉर के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा- हम दोनों ने कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में एक छोटे से समारोह में शादी रचा ली है। बज एल्ड्रिन ने आगे लिखा कि 93वें बर्थडे पर उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वह शादी के बंधन में बंध गए हैं।
उन्होंने लिखा- मेरा प्यार डॉ. एन्का फॉर से मैंने शादी कर ली है। हमने एक छोटे समारोह के साथ शादी की और हम भागे हुए टीजेनर्स की तरह उत्साहित हैं