सीआरपीएफ 197 बटालियन का एक जवान बीते छह जनवरी से लापता है। बगैर सूचना के लापता होने की वजह से सीआरपीएफ ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए चाईबासा के मुफस्सिल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है.
परिजनों ने भी थाने में आकर जवान के घर नहीं पहुंचने की जानकारी दी है। थाने में मामला आने के बाद पुलिस लापता जवान की तलाश में जुट गई है। हालांकि, अभी तक उसका कुछ सुराग पुलिस को नहीं मिला है।
लापता जवान का नाम बादल मुर्मू है। वो सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर का रहने वाला है। वो शादीशुदा है। उसका एक बेटा भी है।बताया जा रहा है कि वो सीआरपीएफ 197 बटालियन के पदाधिकारी को बिना जानकारी दिए ही अचानक भाग गया। घर पर संपर्क करने पर पता चला कि वो घर भी नहीं पहुंचा है।
अपनी तरफ से सारी पड़ताल करने के बाद सीआरपीएफ ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जवान के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला है।