एक वीडियो उत्तर प्रदेश से सामने आया, जिसके वायरल होने के बाद ‘गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस’ ने ऐसी कार्रवाई की कि अब वो बंदा गलती से भी बाइक चलाते हुए ऐसा स्टंट नहीं करेगा। दरअसल,

शख्स बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए बियर पी रहा था, और इंस्टाग्राम रील बना रहा था। जब मामला वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस ने उसका 31,000 रुपये का चालान काटा, जिसमें बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने पर लगने वाला जुर्माना भी शामिल है।

यह वीडियो ट्विटर हैंडल ‘लोकेश राय’ (@lokeshRlive) से 20 जनवरी को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में बताया- पर बियर पीकर रील रिकॉर्ड करने वाले इस सूरमा ने तो ‘गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस’ की चालानी कार्रवाई की पोल खोल दी, डीएमई पर 2 व्हीलर नहीं जा सकते… यहां तो पूरी शूटिंग जारी है। मसूरी थाना क्षेत्र है। इस वीडियो को सौ से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। जब मामला वायरल हुआ तो गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी।