spot_img
21.6 C
New York
Thursday, October 5, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन क्यों की जाती है सरस्वती पूजा? जानें इस दिन का महत्व

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हर वर्ष बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. वसंत पंचमी को श्री पंचमी तथा ज्ञान पंचमी भी कहते हैं.

मान्यता है कि सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा के मुख से बसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थीं. इसी वजह से इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है.मान्यता है कि ज्ञान प्राप्ति के लिए इस दिन देवी मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करने का बहुत महत्व है. ज्ञान के उपासक बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा विधि विधान से करते हैं. इस दिन पीले वस्त्र धारण करने की भी मान्यता है.बसंत पंचमी की तिथि और शुभ मुहूर्त (Basant Panchami 2023 Shubh Muhurat)इस साल बसंत पंचमी की तारीख को लेकर काफी कन्फ्यूजन है.

कोई 25 जनवरी को बसंत पंचमी मनाए जाने की बात कर रहा है तो कोई 26 जनवरी को, ऐसे में इस खबर में हम आपका कन्फ्यूजन दूर कर रहे हैं. शास्त्रों के अनुसार, जिस दिन उदयातिथि (सूर्योदय के समय की तिथि यानी सूर्योदय का दिन ) होती है. किसी भी पर्व के लिए उसी तिथि को मान्यता दी जाती है.

इस तरह 26 जनवरी की सुबह से ही बसंत पंचमी शुरू होगी और यह 26 जनवरी 2023 को ही मनाई जाएगी. हालांकि माघ शुक्ल पंचमी 25 जनवरी 2023 की दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 28 पर होगा. लेकिन उदया तिथि के अनुसार त्योहार 26 जनवरी को ही मनाया जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,879FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles