आपने धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ इंसानों की शादी होते खूब देखा होगा, लेकिन यूपी के अलीगढ में कुत्ता और कुत्तिया की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां टॉमी और जैली की धूमधाम से शादी हुई. टॉमी दूल्हा बना और जैली दुल्हन बनी. इस दौरान लोगों ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया, टॉमी और जैली ने साथ फेरे लिए. शादी पूरी तरह उसी प्रकार से हुई जैसे इंसानों की होती है.
अलीगढ़ के सुखरावली गांव के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी के 8 माह के टॉमी नाम के डॉगी की शादी अतरौली में टिकरी रायपुर के निवासी डॉ रामप्रकाश सिंह की 7 माह की मादा डॉगी जैली से तय हुआ. राम प्रकाश ने दिनेश चौधरी के घर जाकर रिश्ते की बात की और टॉमी और जैली की शादी तय कर दी, जिसके बाद धूमधाम से यह शादी हुई.