भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से पिछले हफ्ते पुरुषों की नई राष्ट्रीय चयन समिति के गठन की घोषणा की जा चुकी है। बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में लगातार दूसरी बार पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को अध्यक्ष के रूप में चुने जाने की पुष्टि की गई

। हालांकि इस बार शर्मा की टीम में चार नए चेहरों को जगह दी गई जो अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें एक नाम ऐसे पूर्व क्रिकेटर का है, जिसका करियर शानदार शुरुआत के बावजूद लंबा नहीं खिंच पाया। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले पूर्व तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी की, जो अब भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति का हिस्सा बन चुके हैं.
बिहार की राजधानी पटना में जन्मे और बिहार के अलावा बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सुब्रतो बनर्जी को चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है और अब वह भारतीय खिलाड़ियों के चयन में अहम भूमिका निभाएंगे। बनर्जी ने हालांकि पिछली बार भी आवेदन किया था लेकिन तब वह देबाशीष मोहंती से हार गए थे।

बनर्जी के बारे में बात करें तो वह एक प्रतिष्ठित गेंदबाजी कोच रह चुके हैं और वर्तमान में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के निजी कोच भी हैं। वह विदर्भ की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के गेंदबाजी कोच भी थे और फिर बिहार के कोच बने। लेकिन इन सबसे अलग उनका क्रिकेट करियर बेहद यादगार रहा था।