सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जातिगत जनगणना सभी दलों की सहमति से हो रही है. केंद्र सरकार से तो हम लोग जाकर मिले ही थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
फिर हम लोगों ने फैसला लिया की राज्य में खुद से जातिगत जनगणना करवाई जाएगी.उन्होंने कहा कि उपजाति की गिनती क्यों. सब अपना जाति बताते हैं. उपजाति कोई नहीं बताता. अपर कास्ट में चार जातियां हैं लेकिन सब अपनी-अपनी जाति बताते हैं. कोई उपजाति नहीं बताता.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर है.ऐसे में कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को जगह देने से लेकर कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश ने दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है.
उन्होंने कहा है कि डिप्टी सीएम वाली बात सब फालतू है. ये सब बीजेपी वालों ने दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाए थे. हम नहीं बनाने वाले. दो-दो डिप्टी सीएम बनाने का क्या मतलब है?
कैबिनेट विस्टर को लेकर नीतीश ने कहा कि मंत्रिमंडल से जिनके एक या दो मंत्री हटे हैं, उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है. उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल जाएगी. कांग्रेस के लिए भी एक मंत्रालय देखा जाएगा.