जहाँ दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर आतंक मचा रहा है तो वही भारत में राहत भरी खबर सामने आई है खबर के मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या घटकर 2,582, हो गई है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई..
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,582 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.09% दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.13% आंका गया है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 92,955 टेस्ट किए गए हैं.