बिहार के उपमुख्यमंत्री और युवा नेता तेजस्वी यादव के घर नई खुशियाँ आने वाली है. खबर के मुताबिक लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दादा दादी बनने वाले हैं.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी और राजश्री की शादी के करीब एक साल से ज्यादा हो चुका है। ऐसे में चर्चा है कि क्या लालू-राबड़ी देवी को गुड न्यूज मिलेगी? नए साल पर इस बात की चर्चा जोरों से चल रही है.
रिपोर्ट की माने तो राजश्री गुरुग्राम में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। ऐसी चर्चा है कि मार्च में लालू और राबड़ी देवी के परिवार में नए सदस्य का आगमन हो सकता है। हालांकि, लालू परिवार की ओर से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
2021 में हुई थी दोनों की शादी
तेजस्वी यादव ने सितंबर 2021 में राजश्री संग शादी रचाई थी। जिस समय लालू यादव के छोटे बेटे की शादी हुई इसको लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं थी। अचानक ही झट मंगनी-पट ब्याह की तर्ज पर तेजस्वी ने राजश्री से सगाई और फिर शादी रचाई थी। शादी समारोह दिल्ली में संपन्न हुआ था, जिसमें परिवार के कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। शादी के बाद पटना में रिसेप्शन पार्टी भी दी गई थी जिसमें कई सियासी दिग्गज शामिल हुए थे.