News4public Ranchi : श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय द्वारा नेताजी नगर कांटाटोली काली मंदिर परिसर में शनिवार को निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 70 लोगों ने निशुल्क आँखो की जांच कराई। साथ ही 10 लोगों का जांच के दौरान मोतियाबिंद की शिकायतें मिली।

आज आयोजित वार्ता में पीवीयूएनएल में स्थाई नौकरी के मांग पर प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पर सरकार और प्रशासन से मिलकर नीति निर्धारण किया जाएगा ताकि आने वाले दिनों में विस्थापित प्रभावितों की नियुक्ति सुनिश्चित हो सके यह भी कहा गया कि विस्थापित प्रभावितों का वंशावली बनवा कर पहचान पत्र निर्गत करवाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर पहल किया जाएगा।
विस्थापित प्रभावित बेरोजगारों को वोकेशनल ट्रेनिंग करवाने की मांग पर शीघ्र सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया ताकि यहां के लोग ऑन जॉब ट्रेनिंग लेकर ट्रेंड हो जाए।
मोबाईल मोतियाबिंद को तेजी से बढ़ावा दे रहा है। आंख से संबंधित पेरशानियों का समय पर इलाज नहीं होने से मामले गंभीर हो सकते हैं। इसलिए जब भी निशुल्क जांच शिविर हो तो उसका लाभ उठाएं। ताकि समय पर मोतियाबिंद समय आंख से संबंधित अन्य बीमारियों की जानकारी मिल पाए। ताकि बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके। आशुतोष मिश्रा ने कहा कि जल्द हरमू, चुटिया, नामकुम समेत रांची के कई इलाकों में शिविर लगाया जा रहा है, इस जांच शिविर में आकर आप अपने आंखों का जांच कराएं। शिविर की अध्यक्षता उदय मिश्रा ने किया। मौके पर श्यामल चटर्जी, राज रोशन आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें–इलाहाबाद के जज गौतम चौधरी पहुंचे लचरागढ़,जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरित
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public ।
रांची से News4public के लिए प्रेरणा सिंह की रिपोर्ट :-

.
Nice information news