141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है India
आने वाले नए साल में सरकार ने 3 जनवरी से बच्चो को भी वैक्सीन लगाने का किया ऐलान
पिछले दो वर्षो में महामारी ने लोगो के हालत पस कर दिया था , पर धीरे-धीरे जीवन पटरी पर आने लगी जब से कोरोना का वैक्सीन आयी लोगो को इसे बहुत राहत मिली पहले 45 से ऊपर उम्र वालो को वैक्सीन दिया गया फिर ,18 वर्ष से अधिक वालो को दोनों वैक्सीन डोज़ दी गयी और अब सरकार ने देश में 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया । सरकार ने यह फैसला नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया है।

केंद्र सरकार की कोविड-19 टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने रविवार को कहा कि बच्चों को भी बड़ों की तरह ही 4 सप्ताह के अंतर पर वैक्सीन की दोनों डोज दी जाएंगी। उन्होंने इसे बेहद उचित और समय पर किया गया फैसला बताया है। साथ ही इस फैसले को अवैज्ञानिक बताने वालों के दावे को भी खारिज कर दिया है।
AIIMS के डॉक्टरों ने उठाये सवाल !!

इससे पहले रविवार को AIIMS के सीनियर डॉक्टर संजय के. राय ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने इस फैसले को अनसाइंटिफिक यानी अवैज्ञानिक बताया है। डॉ. राय एपिडेमियोलॉजिस्ट और इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। माना जा रहा है कि डॉ. अरोड़ा ने अपने बयान में डॉ. संजय के दावे को ही खारिज किया है।
देश में कोविड डेथ के दो तिहाई मामले 12 से 18 साल की उम्र के बच्चे भी शामिल है | जिसको मध्य नज़र रखते हुए सरकार ने अहम् फैसला लिया की बच्चो को भी वैक्सीन लगाने का एलान कर दिया है |

डॉ. अरोड़ा ने कहा कि बच्चों का वैक्सीनेशन करने में कोई विशेष मेहनत नहीं करनी होगी। यह बेहद कम समय में बिना किसी अतिरिक्त तैयारी के शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को वैक्सीन की दोनों खुराक देने के लिए 4 सप्ताह का अंतर रखा जाएगा। यह ठीक उतना ही होगा, जितना व्यस्कों के लिए रखा गया था। बता दें कि सरकार की तरफ से बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की डोज देने की उम्मीद है। व्यस्कों को भी कोवैक्सिन की डोज चार सप्ताह के अंतर पर ही लगाई गई थी।
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Jyoti Yadav की रिपोर्ट :-


.