हेमंत सरकार के मॉब लिंचिंग कानून को भाजपा ने कहा- काला कानून

हेमंत सरकार खुद की पीठ को थपथपाने के लिए रांची की ऐतिहासिक मैदान मोरहाबादी में भव्य कार्यक्रम करने जा रही है जिसमे गठबंधन दल के नेता मंत्री सभी कोई शामिल होने जा रहे हैं
- हेमंत सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर विपक्ष ने उठाया वादाखिलाफी का मुद्दा
Jharkhand Politics: 29 दिसंबर को हेमंत सरकार पूरे कर रही है 2 साल, भाजपा बोली- डर और भय के माहौल में जी रही है जनता

Jharkhand Politics: झारखंड (Jharkhand) में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha), कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) की गठबंधन सरकार 29 दिसंबर को 2 साल पूरे कर रही है. इस मौके पर झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) स्थित मोरहाबादी मैदान में सरकार बड़ा आयोजन करेगी. सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ कई नई योजनाओं की शुरुआत और बड़ी घोषणाओं की तैयारी है. इधर राज्य की विपक्षी पार्टियों ने सरकार को विभिन्न मोर्चों पर विफल करार देते हुए उसके खिलाफ जागरूकता का अभियान शुरू कर दिया है. राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भाजपा (BJP) ने सरकार के खिलाफ सोमवार को रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में धरना दिया.

विशाल मंच और पंडाल तैयार
29 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में सरकार की ओर से होने वाले आयोजन के लिए विशाल मंच और पंडाल तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मौके पर राज्य के विभिन्न इलाकों के लिए करोड़ों की विकास एवं कल्याण योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. विभिन्न विभागों की ओर से दर्जनों लोगों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. झारखंड स्टूडेंट क्रेडिट और कृषि पाठशाला, जनशिकायतों के लिए हेल्पलाइन सहित कुछ नई योजनाओं की शुरूआत की जाएगी. सरकार की उपलब्धियों को शो-केस करने की भी खास तैयारी की गई है. प्राइवेट कंपनियों में झारखंड के लोगों के लिए 75 फीसदी आरक्षण, मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, ‘आपके अधिकार-आपके द्वार-आपकी सरकार’ के तहत लाखों आवेदनों के निपटारे जैसी उपलब्धियों पर सरकार का खास फोकस रहेगा.
भाजपा ने हेमंत सरकार को घेरा
इधर, राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भाजपा ने सरकार के 2 वर्षों के कार्यकाल को लेकर रविवार को आरोप पत्र जारी किया और सोमवार को राज्य के सभी जिलों में धरना दिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार के 2 साल को झूठ और लूट का साल बताया.
पूरे नहीं हुए वादे
भाजपा नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार के 2 साल बेहद तकलीफदेह और कष्टदायक रहे हैं. इस सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों से किए वादे धरातल पर नहीं उतारे. हेमंत सोरेन ने एक साल में 5 लाख लोगों को नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन इसमें वो बुरी तरह फेल रहे. भाजपा ने कहा कि 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित किए जाने के बावजूद इस सरकार ने युवाओं को छला है. ये नियुक्ति देने वाला नहीं, नौकरी छीनने वाला साल साबित हुआ है. नए विज्ञापन निकले नहीं, बल्कि पूर्व के विज्ञापनों को भी रद्द कर दिया गया.
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Jyoti Yadav की रिपोर्ट :-


.