
आपको जानकर हैरानी होगी की महज 8 से 15 वर्ष की उम्र के करीब 40 बालक-बालिकाएं तपस्या में लीन हैं
इस आधुनिक युग में जहाँ एक ओर हर उम्र हर जाति धर्म के लोग सांसारिक सुख का उपभोग करने में लीन है वहीं देश के दक्षिणी भाग बेंगलूरु में 30 से 40 बच्चे ईश्वर की दिन रात आराधना कर रहे हैं
News4public desk :- तुमकुरु रोड स्थित पाश्र्व लब्धिधाम में पाश्र्व लब्धि शासन प्रभावक ट्रस्ट के तत्वावधान में आचार्य उदयप्रभसूरीश्वर, पन्यास अभ्युदयप्रभ, गणिवर्य अर्पणप्रभ, गणिवर्य समर्पणप्रभ की निश्रा में श्रावक-श्राविकाओं के लिए विशिष्ट आध्यात्मिक साधना उपधान तप आराधना में पुरुष, महिलाएं, युवक, युवतियां, बालक बालिकाएं आराधना कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 8 से 15 वर्ष की उम्र के करीब 40 बालक बालिकाएं भी शामिल हुए हैं। यह आराधना 49 दिनों तक होगी। आचार्य उदयप्रभसूरीश्वर ने कहा कि संसार में दिखाई देने वाले हर सुख के पीछे दुख छिपा हुआ है। सांसारिक सुख सच्चे सुख नहीं हंै। ये सुखों का आभास मात्र कराते हैं। जबकि आत्मिक सुख शाश्वत एवं अनंत है। आत्मिक गुणों की प्राप्ति होने के बाद ये कभी नष्ट नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि उपधान तप आराधक भाग्यशाली हैं जो अपने गृहस्थ जीवन के कार्यों को छोडक़र अध्यात्मिक उन्नति के लिए तप साधना कर रहे हैं। समापन तपस्वी वरघोड़ा एवं 26 जनवरी को गच्छाधिपति आचार्य, उपाध्याय, पंयास, गणिवर्य, साध्वी काव्यरत्नाश्री, साध्वी तीर्थेश्वराश्री, साध्वी विरतिप्रभाश्री की निश्रा में, साध्वीगण एवं चतुर्विध संघ की उपस्थिति में तप आराधकों के अभिनंदन मोक्ष मालारोपण कार्यक्रम के साथ होगा।

आचार्य विमलसागर का प्रवचन 16 को
मैसूरु. जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के मसंगगुड़ी पहुंचकर आचार्य विमल सागरसूरीश्वर आदि ठाणा के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया। जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सिद्घलिंगपुरा स्थित महावीर जिनालय में 16 जनवरी को आचार्य का प्रवचन रहेगा। 22 जनवरी को जे.एस.एस. लेआउट में भगवान महावीर जैन अस्पताल का भूमि पूजन आचार्य के सान्निध्य में किया जाएगा। इस अवसर पर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट मैसूरु के अध्यक्ष कांतिलाल चौहान, उपाध्यक्ष वसंत जैन, सचिव प्रवीण दांतेवाडिय़ा तथा घेवरचंद जैन, कोषाध्यक्ष पारस जैन, ट्रस्टी अशोक जैन, फुटरमल जैन, शान्तिलाल जैन, कांतिलाल जैन, भंवरलाल जैन, सुमतिनाथ जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़, उपाध्यक्ष अमित दांतेवाडिय़ा, संजय जैन, प्रकाश जैन मौजूद रहे।

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए jyoti yadav की रिपोर्ट :-




.
