लाजपत राय मार्केट में भीषण आग लगने से तकरीबन 60 दुकानें जलकर राख हो गईं जिसमें करोड़ों रुपये के नुकसा राय मार्केट में भीषण आग लगने से तकरीबन 60 दुकानें जलकर राख हो गईं जिसमें करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आई है।

हाइलाइट्स दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग यहां स्थित एक दुकान में लगी. इसके बाद कई दुकानें…
कोई हताहत या घायल नहीं :-
दिल्ली फायर सर्विस के असिस्टेंट डिवीजनल अधिकारी राजेश शुक्ला ने बताया, ”कुल 105 खोखों में आग लगी है, ये इलाका तह बाज़ारी कहलाता है. लोग बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से आग लगी. इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. आग बुझ गई है, कूलिंग चल रही है.”
हादसे में करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका :-
दमकल विभाग के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं, जो राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. दमकल विभाग ने बताया है कि हमें सुबह करीब पौने पांच बजे आग लगने की सूचना मिली थी. माना जा रहा है कि आग की चपेट में करीब 60 दुकानें आई हैं. हादसे में करोड़ों रुपए के नुकसान की संभावना है.

मशहूर है चांदनी चौक मार्किट :-
बता दें कि चांदनी चौक मार्किट पूरे देश में मशहूर है. यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा बड़ी तादाद में कपड़े की दुकानें भी हैं. इस मार्किट में हर दिन लाखों की संख्या में लोग खरीददारी करने आते हैं. चांदनी चौक पराठे वाली गली और संकरी गलियों को लिए भी मशहूर है.
60 दुकानें जलकर राख हो गईं जिसमें करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने बात आयी है !!
चांदनी चौक पराठे वाली गली और संकरी गलियों को लिए भी मशहूर है.
ये भी पढ़ें –झारखंड में मॉब लिंचिंग: युवक को घर से खींच कर भीड़ ने निकाला, फिर जिंदा जलाकर मार डाला
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Simdega से Payal Arora की रिपोर्ट :-




.
