केरल (Kerala) में आरएसएस (RSS) कार्यकर्ताओं की संवेदनशील और अहम जानकारी को लीक करने के आरोप में नागरिक पुलिस अधिकारी पीके अनस को निलंबित कर दिया गया है. केरल पुलिस (Kerala police) ने यह जानकारी दी.

तिरुअनंतपुरम . केरल (Kerala) में आरएसएस (RSS) कार्यकर्ताओं की संवेदनशील और अहम जानकारी को लीक करने के आरोप में नागरिक पुलिस अधिकारी पीके अनस को निलंबित कर दिया गया है. केरल पुलिस (Kerala police) ने बताया कि यह जानकारी पुलिस डाटाबेस से चुराकर PFI के ही इस्लामी कट्टरपंथी संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के निजी चैट समूहों में शेयर की गई थी. इस मामले में आंतरिक जांच के बाद करीमन्नूर पुलिस स्टेशन के एक सीपीओ (नागरिक पुलिस अधिकारी) पीके अनस को निलंबित कर दिया गया.पुलिस की जांच में पाया गया कि आरोपी अनस ने पुलिस डेटाबेस से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की निजी और संवेदनशील जानकारी निकाली थी और उसे एसडीपीआई कार्यकर्ताओं को दी थी. दरअसल इसकी जानकारी तब सामने आई जब एक अन्य मामले में गिरफ्तार हुए SDPI कार्यकर्ताओं ने पुलिस को पूछताछ में अनस की कारगुजारी के बारे में बताया था. यहां एक एक बस कन्डक्टर पर हुए हमले के मामले में SDPI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई थी.

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए jyoti yadav की रिपोर्ट :-



.
